एक महीना बीतने के बावजूद आयशा के हत्यारे को पुलिस की छूट, अभी तक गिरफ्तारी नहीं

घटना से पहले का विडियो होने का दावा उसके बाद भी आरोपी हत्यारे घूम रहे हैं आजाद

जोधपुर। राजीव गांधी नगर थाना के पठानकोट के रहने वाली आयशा उर्फ निक्की के नामजद हत्यारो को पुलिस ने आज दिन तक गिरफ्तार नहीं किया है।यह जानकारी आज पत्रकारों को जयपुर निवासी आयशा का मामा अब्दुल नईम, भाई मोहम्मद इलियास, माता रुखसाना बानो, मामी अकीला बानो ने दी।

आयशा की माँ रुखसाना बानो पत्नी शरीफ अली की ओर से पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में 03 अप्रैल 2023 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमें बताया गया कि आयशा उर्फ निक्की का निकाह 11 जनवरी 2021 को जयपुर में समीर बागवान के साथ समस्त मुस्लिम मजहबी रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था, शादी के कुछ दिन बाद मेरी पुत्री के पति समीर, सास जुबेदा व मामा ससुर अकबर वह उसका पुत्र राजू जो कि पड़ोस में ही रहते हैं मेरी पुत्री को ताने मारना शुरू कर दिया, और छोटी-छोटी बातों को लेकर पिटाई करते थे, और अत्याचार करते थे, मेरी बेटी आयशा ने खुदकुशी नहीं की है ससुराल पक्ष के नामजद चारों आरोपियों ने उसकी हत्या की है, आयशा पर हुए जुल्म का वीडियो उजागर होने के बाद भी प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद हत्यारे सास जुबेदा व मामा ससुर अकबर वह उसका पुत्र राजू आज दिन तक आजाद घूम रहे हैं, हमारी मांग है की हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करें, और इसकी जांच पुलिस के उच्च अधिकारी को सौंप कर हम पीड़ित पक्ष को उचित न्याय दिलाया जाए। घटना 2 अप्रैल को घटित हुई जिसमें ससुराल में उसने आत्महत्या की।

उन्होंने बताया कि 8 मई सोमवार को विषय के संदर्भ में पुलिस कमिश्नर जिला कलेक्टर विज्ञापन सौंपा गया।

पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

प्रेस वार्ता में आयशा के मामा नईम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले की जांच सही ढंग से नही की जा रही है साक्ष्य भी नही जुटाए जा रहें है, आयशा के पति समीर को गिरफ्तार जरूर किया गया है लेकिन पुलिस की और से कोई रिमांड नही लिया गया कोई पूछताछ भी नही की गई सीधे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों को एक बार भी गिरफ्तार नही किया है आयशा के मामा ने कहा कि जांच में ढिलाई बरती जा रही है आज पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद उन्होंने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।

error: Content is protected !!