कालवी व कुचामन में शोक सभा में शामिल होंगी पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे
जोधपुर से जयपुर कुल सड़क मार्ग 400 किलोमीटर, जिनमें से नागौर जिले में 238 किलोमीटर का सफर।
जयपुर/नागौर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 मई को नागौर जिले के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे नागौर जिले की सीमा खींवसर से लेकर कई विधानसभाओं से होते हुए नागौर, जायल, डेगाना, मकराना, डीडवाना, नावां, परबतसर क्षेत्रों से होकर निकलेंगी। नागौर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रमों की शुरुआत खरनाल में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के जन्म स्थली पर दर्शन से होगी। पूर्व मुख्यमंत्री राजे जोधपुर से जयपुर तक 400 किलोमीटर सड़क मार्ग से होकर निकलेंगी। इस दौरान नागौर में 238 किलोमीटर तक उनका कार्यक्रम रहेगा।
वसुंधरा राजे 10 मई को आबूरोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात इसी दिन शाम को जोधपुर में शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को जोधपुर में विश्राम करेंगी। इसके पश्चात 11 मई को सुबह 8:00 बजे जोधपुर से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रवाना होकर करीब 9:00 खींवसर से जिले की सीमा में प्रवेश करेंगी । करीब 9.30 बजे श्रीमती वसुंधरा राजे खरनाल में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में धोक देकर दर्शन करेंगी। खरनाल मंदिर में दर्शन के बाद नागौर ताऊसर में श्रीमंत जयप्पा राव सिंधिया स्मारक पर नमन करेंगी । इस दौरान जगह-जगह भाजपा के जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
12:15 बजे कालवी 1:30 बजे खाटू में होगा स्वागत समारोह वसुंधरा राजे जी दोपहर को करीब 12:15 बजे कालवी गांव पहुंचेंगी। यहां पर स्वर्गीय श्री लोकेंद्र सिंह जी कालवी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक सभा में शामिल होंगी। इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के छोटी खाटू में आयोजित स्वागत समारोह में डीडवाना, जायल, मकराना, लाडनूं, डेगाना की जनता शामिल होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का भाजपा कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। राजे जी का स्वागत कार्यक्रम व संबोधन होगा। छोटी खाटू में आयोजित स्वागत समारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जनता, कार्यकर्ता की मौजूदगी रहेगी।
कुचामन में दोपहर 3:00 बजे पहुंचेंगी राजे
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे छोटी खाटू में स्वागत समारोह के बाद दोपहर करीब 3:00 बजे कुचामन सिटी पहुंचेंगी। यहां पर माटी कला बोर्ड राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष व नावां के पूर्व विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरीश कुमावत की शोक सभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी। दोपहर करीब 3:45 बजे कुचामन से रवाना होकर श्रीमती राजे प्रतापपुरा विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा जयपुर के लिए रवाना होंगी। शाम को 5:00 बजे प्रतापपुरा में कार्यक्रम में शामिल होंगी।