डॉक्टर मकबूल अहमद के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ

डॉक्टर मकबूल अहमद के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

*दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी*

*जयपुर* जयपुर नगर निगम हेरिटेज वार्ड 26 बास बदनपुरा में डॉक्टर मकबूल अहमद के यहां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां लोगों को निशुल्क जांच वठ 50% डिस्काउंट पर दवाइयां दी गई ए,एस,जी, नेत्र चिकित्सालय की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया डॉक्टर मकबूल अहमद ने बताया कि वह इस चिकित्सा शिविर का पिछले 6 साल से आयोजन कर रहे हैं जहां सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया है वही एस,एस,जी चिकित्सालय के मार्केटिंग मैनेजर शेर सिंह ने बताया की ए,एस,जी नेत्र चिकित्सालय भारतवर्ष में 156 हैं जो समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हैं जहां जांच फ्री होती है और दवाइयों में 50% का डिस्काउंट दिया जाता है वही चिकित्सालय का कार्ड बनाया जाता है जिसका लाभ चिकित्सालय में जाने पर कैंप में आए पेशेंट को मिलता है उन्होंने यह भी बताया कि हमारे अस्पताल में आंखों का संपूर्ण इलाज आधुनिक तकनीक और उचित सुविधा के साथ होता है।