जोधपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 4, 28 मई को होगा आयोजित

जोधपुर। राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन जिसमे होंगे देशभर के हजारों समाज सेवी,IAS,IPS,महापौर, जिला प्रमुख, पार्षद, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, मानवाधिकार/सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी, लेखक, पत्रकार, कलाकार, उधोगपति, किसान,युवा और राजनीतिज्ञ जन हस्तियां, कला व संस्कृति, (सामाजिक क्षेत्र से जुड़े सामाजिक संगठन) ।

देश का पहला लगातार 4 बार जोधपुर की धरती पर आयोजित होने जा रहा है ।

भारत का सबसे बड़ा व सबसे ज्यादा प्रतिभाओ को खोजकर नया मंच देने वाला मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली चौथी बार लेकर आ रहा हैं ,हजारों प्रतिभाओं को नया मंच नई खोज कर होनहार देश व समाज को नई पहचान बनाने वाली प्रतिभाओं जोधपुर रत्न, पंचायत गौरव रत्न,मानवाधिकार गौरव रत्न,गरीब व असहाय बच्चियों के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित हजारों सामाजिक कार्यों में समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाला मानवाधिकार परिषद कई द्वारा सम्मानित कर नया मानवाधिकार के बैनर तले कीर्तिमान रचा था।