भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया वक्फ बोर्ड कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव कर मुख्य गेट पर जड़ा ताला
प्रदेशभर में 739 बेशकीमती वक्फ सम्पत्तियों पर स्थित अतिक्रमियों को शीघ्र हटाकर न्यायालय के आदेश की पालना कराये राज्य सरकार: एम. सादिक खान
दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान के नेतृत्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर में 739 बेशकीमती वक्फ सम्पत्तियों पर स्थित अतिक्रमियों को शीघ्र हटाया जाकर न्यायालय के आदेश की पालना कराये जाने को लेकर जयपुर में स्थित वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया और वक्फ बोर्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ा।
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने बताया कि न्यायालय का फैसला आ जाने के बावजूद भी राज्य सरकार व वक्फ बोर्ड अतिक्रमित सम्पत्तियों को खाली नहीं करवा पा रहें है। शीघ्र ही राज्य सरकार इन सम्पत्तियों पर कब्जा लेकर वक्फ बोर्ड को सौंपने का कार्य करें।
मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि गत 4.5 वर्षों में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के हितों को नुकसान पहुंचाया है, चाहे वो आरपीएससी में सदस्य बनाये जाने का मामला हो, अन्य सेवाओं से आईएएस बनाये जाने का मामला हो हमेशा से ही कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक समाज को दरकिनार किया है।
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने कहा कि जब तक वक्फ सम्पत्तियों से कब्जे नहीं हटाये जायेंगे, तब तक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का धरना जारी रहेगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद व वक्फ बोर्ड चैयरमैन खानू खां बुधवाली के निवास का घेराव किया जायेगा।
इस धरने में बड़ी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष फरमान कुरैशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी महबूब कुरैशी, आईटी प्रदेश सह-संयोजक इरशाद हसनपुरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साबिर कुरैशी, खालिद गौड़, निसार पठान, इस्तियाक खान, जयपुर शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज, जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, रशीद खान, नुजहत परवीन, मुख्तयार खटाई, गफुर खान, जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष इस्लाम नागौरी, नागौर देहात के जिलाध्यक्ष शब्बीर कुडली, जयपुर शहर जिला महामंत्री परवेज खान, माजिद खान, जयपुर देहात दक्षिण जिला महामंत्री अब्दुल हमीद, जयपुर देहात उत्तर जिला महामंत्री रफिक नागौरी, जयपुर शहर जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, फरहान कुरैशी, फकरूदीन कुरैशी, युनुस टांक, हाजी मुस्ताक खान, अनवर खान, रोशन अली, मंगल खान, असलम खान, नवाब अली, मुन्ना खान, सोहेल खान, चिराग कुरैशी, नदीम अंसारी, रशीद मंसूरी, शाहनवाज लाला, हासिम खान, निजामुदीन भाटी, सलमान कुरैशी, इकबाल खान, अब्दुल हफिज, इकबाल हुसैन, सलीम खान, युनुस मौलाना, साबिर महावत, माहिर गौरी, दिलशाद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।