सरकार के राहत कैंप मैं जनता हुई परेशान, स्लीप के लिए लगाने पड़ रहे है चक्कर, सरकार के नियमो की उडी धज्जिया

जयपुर। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 67 गॉड विर्प विद्यालय गोपीनाथ मार्ग मैं लगे महंगाई राहत कैंप मैं चल रही है मन मर्ज़ी । महंगाई राहत कैंप में जनता के डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन के लिए जमा किए जाने के बाद ना तो स्लिप दी जा रही है और ना ही कोई मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हो रहा है। कई लोगों के कागज़ 24 अप्रेल को जमा हुए पर पार्षद महोदय कहते हैँ मैसेज आ जायेगा पर कब ये पार्षद अय्यूब खान के पास कोई पुख्ता जवाब नहीं है। पार्षद कहते हैं पंजीकृत लोगो को कैंप मैं से किट वितरण करेंगे। लेकिन कब करेगें ये पता नहीं है। आम जनता को कई बार कैंप के चक्कर लगाने के बाद भी स्लिप के नाम पर नार्मल प्रिंट निकाल कर दे दिया जाता हैँ। स्लिप जो की बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की है इतनी बड़ी लापरवाही जबकि सरकार का आदेश है की गारंटी कार्ड के साथ स्लिप मिलेगी इस योजना मैं रजिस्ट्रेशन के बाद भी जनता को उन्ही के नुमाइंदे बनाये नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। महंगाई राहत कैंप राजस्थान सरकार द्वारा जनता की सुविधा और आराम के लिया लगाया गया है लेकिन ऐसा लग रहा है की इस कैंप में जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर में लगे कैंपों में कही तो सर्वर डाउन हो जाता है और कहीं पूरा डाटा ही डिलीट हो जाता है। उज्ज्वला करवाने जाते हैं और फूड किट का कर देते हैं। कई कैंप में तो यहां तक धांधली हो रही है की अपने जानकारों की सभी सुविधाए दी जा रही हैं और जिसकी कोई जान पहचान नहीं है उनको चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।