– अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन 26 से 28 मई तक रेलवे डी-6 में होगा
जोधपुर।महान समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती व जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर शहर में 26, 27 व 28 मई को रेलवे डी-6 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के लिए महिला संगठनों की विशेष बैठक हुई। हाईकोर्ट कॉलोनी सेनापति भवन क्षेत्र स्थित कर्मवीर रामसिंह आर्य स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में शहर विधायक मनीषा पंवार की अध्यक्षता में आयोजन को लेकर विचार-विर्मश किया गया।
शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश की देखरेख में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन जोधपुर की धरती पर किया जा रहा है। मिशन आर्यवृत के संयोजक, आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश को इस सम्मेलन का संयोजक बनाया गया है। सभी कार्यक्रम उनकी देखरेख में होंगे। सम्मेलन में देश के साथ विदेश से भी बड़ी संख्या में आर्य सन्यासी व गुरूकुल के शिष्य शिरकत करेंगे। आर्य वीरांगना दल की अध्यक्ष लीला भाटी ने कहा कि आर्य सम्मेलन में शहर के हर क्षेत्र के महिलाओं की बढ़ चढक़र भागीदारी होगी। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अलग-अलग टीमें हर गली-मोहल्ले में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। इसके लिए भीतरी क्षेत्र, जालोरी गेट, सरदारपुरा, महामंदिर, भगत की कोठी, हाईकोर्ट कॉलोनी, झालामंड, नवदुर्गा कॉलोनी, महामंदिर, पावटा, हाउसिंग बोर्ड, रातानाडा, एयरफोर्स सहित अन्य क्षेत्रों से बैठक में शामिल हुई महिलाओं व युवतियों को अलग-अलग टीमें बनाने के निर्देश दिए गए। कृष्णा सोलंकी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन का आगाज 26 मई को होगा। 27 मई को आर्य सन्यासियों व गुरूकुल शिष्यों की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा मोहनपुरा पुलिया, सोजती गेट, रेलवे स्टेशन, जालोरी गेट सहित विभिन्न मार्गो से गुजरेगी। इसमें महिलाए केसरिया साफा व एक ही परिधान में दिखेगी। संचालक हिमांशी आर्या ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी महिलाओं के विषय पर अलग-अलग सेशन होंगे। इसमें महिला सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, शराबबंदी, देश के विकास में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी सहित अन्य विषयों कार्यक्रम होंगे। इस दौरान आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उप प्रधान नारायण सिंह आर्य, आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य, आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य, संचालक उम्मेद सिंह, कोषाध्यक्ष मदनगोपाल आर्य, गजेसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।