सर्किट हाउस में निकला साढ़े पांच फीट लम्बा कोबरा साँप, सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रँगरेज ने रेस्क्यू किया

जोधपुर। सर्किट हाउस के क्वार्टर रूम में कोने में बैठा था एक कोबरा जिसको देखकर कर्मचारी घबरा गए और तुरंत बुलाया सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज को बुलाया गया पुलिस कांस्टेबल प्रमोद गिरी ने बताया वहां में एवं उनके साथी लंच के समय खाना खाने के लिए अपने क्वार्टर में आये थे क्वार्टर में पलंग के निचे से आवाज सुनाई दी पलंग के निचे देखा तो कोबरा साँप बैठा था जिसको देखकर वह डर गऐ ओर इसकी तुरंत सूचना वाईल्ड एन्ड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू टीम के ईस्माइल रंगरेज को दी सूचना मिलते ही ईस्माइल रंगरेज तुरंत मौके पर पहुच कर करीब साढ़े पांच फीट लम्बे कोबरा साँप (इंडियन स्प्रेक्ट्रिकल कोबरा) का रेस्क्यू किया तब कही जाकर सभी ने राहत की सांस ली और ईस्माइल रंगरेज का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!