जोधपुर। ऑल इन्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर यूनिट के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि सोमवार को राजस्थान से पवित्र हज यात्रा में जाने वाले 256 हज यात्रियों का जत्था पवित्र शहर मदीना के लिये जयपुर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से रवाना हुआ इस पवित्र हज यात्रा में जोधपुर के हज यात्री भी बड़ी संख्या में रवाना हुए हवाई अड्डे पर देश से रवाना होने वाले इन हज यात्रियों को छोड़ने आये इनके परिजनों व रिश्तेदारों में एक तरफ हज यात्रा में जाने कि खुशी थी व दूसरी तरफ खुशी में आंखे नम हो गई!
इस अवसर पर समाज सेवी असलम उर्दू ,सऊद दाऊ,इक़बाल डैनी, हबीबुर्रहमान रब्बानी, अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी, अब्दुल्ला,सनाउल्लाह सिसोदिया, तस्नीम,नदीम भीनमाल, बड़ी संख्या में जोधपुर के लोगो ने देश से जाने वाले हाजियो को विदाई दी