ट्रेन मैं महिला को हुई प्रसव पीड़ा कांस्टेबल ओमप्रकाश ने दिखाई तत्परता, पढ़े पूरी खबर

जीआरपी जोधपुर द्वारा निराश्रित गर्भवती महिला का चलती ट्रेन में करवाया गया प्रसव

जोधपुर। रविवार को जीआरपी थाना जोधपुर से कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की ड्यूटी जोधपुर से जैसलमेर तक ट्रेन नंबर 15014 रानीखेत जैसलमेर एक्सप्रेस में ड्यूटी थी ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल को इसी ट्रेन में रेलवे स्टेशन पर कोच S9 एक महिला टॉयलेट के पास गैलरी में प्रसव पीड़ा की हालत में नजर आई जिस पर कॉन्स्टेबल ने समझदारी पूर्वक तत्परता दिखाते हुए कोच में ही यात्रा कर रही अन्य महिलाओं से सहायता मांगी एवं पूरी जानकारी दी जिस पर कोच की महिलाओं ने उक्त महिला का प्रसव चलती ट्रेन में ही करवा दिया महिला द्वारा बालिका को जन्म दिया गया रेलवे स्टेशन पोकरण आने पर कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने उक्त महिला को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पोकरण में भर्ती करवाया गया जहां से उक्त महिला जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी उसको भर्ती करवाया गया उपचार के बाद उम्मेद अस्पताल जोधपुर रेफर करने पर कॉन्स्टेबल द्वारा महिला व उसकी नवजात शिशु को 108 एंबुलेंस में लाकर उम्मेद अस्पताल जोधपुर में भर्ती करवाया गया सोमवार को महिला व उसके नवजात शिशु को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जीआरपी थाना जोधपुर द्वारा महिलाओं से काउंसलिंग की तो महिला ने अपना नाम भवानी पिता का नाम सूर्यनारायण तथा मां का नाम पेटेमा रही है जो आंध्र प्रदेश की रहने वाली है जिसे हिंदी नहीं आती है तथा अपना पूर्ण पता भी नहीं बता पा रही है महिला में नवजात शिशु बालिका को संरक्षण हेतु सखी वन स्टॉप में दाखिल करवाया गया है उक्त महिला की शारीरिक मानसिक एवं आयु जांच करवा कर नारी निकेतन जोधपुर में दाखिल करवाया जाकर महिला के परिजनों का पता लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!