इस गर्मी की छुट्टियों का उठाए फायदा, कम दाम में करे कोर्स

स्मार्ट इग्लिंश क्लासेज की अनूठी पहल, छात्रों को कम फीस में इंग्लिश बोलना सिखाएंगी

जोधपुर। छात्रों के सुनहरे भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए अनूठी पहल। जहां अन्य शिक्षण संस्थानों द्वारा भारी-भरकम फीस लेकर छात्रों को कोर्स सिखाने के आए दिन पोस्टर, विज्ञापन तो देखते ही हैं, लेकिन समाजिक सरोकार के तहत एवं छात्रों के सर्वागिण विकास को देखते हुए आखलिया स्थित स्मार्ट इग्लिंश क्लासेज लेकर आया है छात्रों के लिये सुनहारा अवसर और अभिभावकों के लिये राहत भरा ऑफर, अभिभावकों की जेब पर कम पढेगा भार और बच्चें होंगे हौनहार। बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, इंग्लिश मीडियम में पढ़ने के बावजूद इंग्लिश कमजोर बच्चे भी होंगे इंग्लिश पढ़ने में माहिर, स्टेज पर बोलने से कतराने वाले बच्चे भी करेंगे निडर होकर संबोधित।

स्मार्ट इग्लिंश क्लास के सानिध्य में स्पोकन इंग्लिश क्लास तारीख 05 जून 2023 शुरू की जा रही है। इस क्लास में 45 दिन चलने वाला रूपये 12000/- कीमत का कोर्स सामाजिक सरोकार के तहत सिर्फ 1500/- रूपये में करवाया जायेगा। जहां बच्चों को बेहतरीन फैकल्टी से इंग्लिश बोलने के गुर सीखने का अवसर मिलेगा। संचालक नदीम नागोरी ने बताया कि बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अपने बच्चों को इस कोर्स में फौरन प्रवेश दिलवायें। रजिस्ट्रेशन के लिये सम्पर्क करें- 8432178777 स्मार्ट इग्लिंश, आखलिया चैराहा, यंत्रा सेलून के पीछे, जोधपुर

error: Content is protected !!