मोहम्मद यामीन रंगरेज की 41 जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर। मोहम्मद यामीन रंगरेज के 41 वा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में 45 रक्त वीरों ने रक्तदान किया इस मोहम्मद यामीन रंगरेज ने बताया मैं अपनी जिंदगी में 69 बार रक्तदान कर चुका हूं और 19 बार एचडीपी डोनेट कर चुका हूं और यह भी बताया हमारे तरफ से रक्तदान शिविर एस एम एस हॉस्पिटल द्वारा ही लगाया जाता है यामीन रंगरेज ने युवाओं से अपील की आइए सब मिलकर रक्तदान करें ताकि हमारी एक यूनिट व्यक्ति से किसी की जिंदगी बन सकती है रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती रक्तदान महादान जीवनदान होता है शुभ अवसर पर मौजूद रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेख खलील और कांग्रेस के कई पदाधिकारी रहे मौजूद जयपुर जिला महासचिव हिना खान रूबी खान वार्ड नंबर 30 के पार्षद प्रतिनिधि साकिर खान वार्ड नंबर 86 के सीनियर पार्षद उमर दराज समाजसेवी मोहम्मद नजर इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी समाजसेवी आरिफ रहमानी मोहम्मद उमर रंगरेज वार्ड नंबर 26 के युवा नेता उपस्थित रहे।