लतीफ पठान बने कांग्रेस आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष

जोधपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफार्म डिपार्टमेंट ने जोधपुर जिले की कार्यकारिणी घोषित की है जिसमे मनीष आचार्य को जिलाध्यक्ष सहित 27 कार्यकर्ताओं को जगह मिली है जिसमे एक संगठन महासचिव, 7 उपाध्यक्ष, 11 महासचिव, 7 सचिव बनाए गए है जिसमे प्रताप नगर क्षेत्र के वार्ड 16 उत्तर के रहने वाले लतीफ पठान को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

पठान काफी समय से काग्रेस में सक्रिय है साथ ही पिछले निगम चुनावों में इनकी पत्नी ने वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लतीफ पठान लगातार वार्ड और जिले में सक्रिय है आम जनता की हर समस्या में आगे रहते है और हर संभव सहायता करते है इनके ऐसे ही कार्यों को देखते हुए पार्टी ने पठान को इस पद पर नियुक्त किया इनकी नियुक्ति से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी।

लतीफ पठान ने नियुक्ति के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार आम जनता के हित में कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई गई योजनाओं से आम लोगो को जबरदस्त फायदा मिल रहा है में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा चलाई योजनाओं को डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा आम लोगो तक पहुंचाऊंगा और पार्टी को मजबूत करूंगा जिससे एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार सरकार बने।