सबसे कम उम्र में साइकिल पर योग करके दिया संदेश

जोधपुर । सिद्धार्थ सिह सोलंकी ने मुम्बई स्थित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शिवा पॉवर प्रोडेक्सन के मुख्य कार्यालय मे योग दिवस की पुर्व संध्या पर आज तक के इतिहास मे सबसे छोटी उम्र में साइकिल पर योग की विभिन्न मुद्राओं को प्रर्दशित करते बाल अभिनेता सिद्धार्थ सिंह सोलंकी जो कि ऑठ देशो की इंडिया क्युट किड्स प्रतियोगिता का विनर भी रह चुके हैं सिद्धार्थ ने आज तक के इतिहास मे सबसे छोटी उम्र में पौधा-रोपण करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाते हुऐ करीब पन्द्रह से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बुको मे नाम दर्ज करवा चुका हैं।

error: Content is protected !!