अगर आप बाजार से छाछ की बोतल लेकर छाछ पीते है तो आपके लिए है खबर

इम्तियाज अहमद/दैनिक महका संसार 

सब्जी वालो के पास मिलने वाली छाछ की बोतल आपकी जान ले सकती है, कर सकती है आपको गंभीर बीमार

जोधपुर। क्या आपने कभी सोचा है आप जो छाछ की बोतल खरीद रहे हो वो आपको गंभीर बीमार कर सकती है अक्सर आप घर के बाहर आने वाले सब्जी के ठेले या पास ही किसी नजदीक की सब्जी की दुकान से सब्जियां खरीदते हो उसके साथ ही आप वही से छाछ की बोतल भी खरीदते हो लेकिन क्या आपको पता है जो छाछ की बोतल आप खरीदते हो वो आपके लिए सुरक्षित है या नही, या फिर ये छाछ आपकी सेहत को फायदा देने के बजाय आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।

सब्जी मंडी में भरी जाती है छाछ की बोतले

छाछ बेचने वाले सब्जी मंडी में ही छाछ की टंकी या ड्रम मंगवाते है और उससे ही जो पानी की खाली बोतलें होती है उसी में ये छाछ भरी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि जिन बोतलों में छाछ भरी जा रही है वो बोतल साफ सुथरी है या नही लेकिन आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि आप जिस बोतल में छाछ पी रहे हो वो गंदी, पुरानी और किटाणुओ से भरी।होती है हमारी टीम ने जब जांच की तो पता चला की सब्जी मंडी में छाछ के लिए जो बोतले भरी जा रही है वो सीधे कबाड़ी या बोतल चुगने वालो से खरीदी जाती है और वही बोतले ना तो धोई जाती है ना तो पता होता है कि ये बोतले कैसी है जो बोतले आप पानी पीकर बाहर फेंकते हो, आप जब कही ट्रेन या बस में बाहर जाते हो और आप मिनरल वॉटर की बोतल खरीदते हो और पानी पीकर आप उन्हें इसी बस या ट्रेन में छोड़ देते हो लेकिन उसके बाद ये सभी बोतले कुछ कचरा बीनने वाले आते है और वो ले जाकर तोल पर बेचते देते है और वही बोतल में छाछ भरकर आपको बेच दी जाती है जबकि वो बोतल क्या है कैसी है आपको नही पता वो लोगो की झूठी होती है या उसमे कोई जहरीला पदार्थ डालकर लाया हुआ हो सकता है, वही बोतल शौच में काम में ली हुई हो सकती है उसी बोतल में पेट्रोल या डीजल,केरोसिन लाया हुआ हो सकता है या कुछ भी डालकर उस बोतल को काम में लिया जाकर फेंक दिया जाता है और उसी बोतल में छाछ भरकर आपको बेच दी जाती है जिससे आपके सेहत को कितना नुकसान होता है आप सोच भी नही सकते हो।

बिना धोए ही बोतल में छाछ डाल दी जाती है

सब्जी वाले के जरिए जो छाछ आप पी रहे हो जिस बोतल में छाछ भरी होती है वो पुरानी बोतले होती है और उनको कबाड़ी या कचरा बीनने वालो से खरीदकर सीधे आपको बेच दिया जाता है जबकि कम से कम इनको धो भी लिया जाए तो कोई बात नही इसका उल्टा जिस हालत में बोतल आ रही है उसी में सीधे छाछ भरकर परोसी जा रही है जो आपके स्वास्थ्य को सीधे नुकसान पहुंचा रही है।

विभाग का कोई डर नही, ना ही विभाग ने कभी इस बारे में सोचा होगा

वैसे तो ये कोई ज्यादा बड़ी बात नही है और न ही खाद्य विभाग ने इस बारे में कभी ऐसा सोचा होगा लेकिन ये छोटी सी बात आपके स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है सुबह सुबह तड़के सब्जी मंडी में ड्रम से छाछ की बोतले भरी जाती है और सुबह तड़के कोई कहने वाला नही है इसी का फायदा उठाकर ये काम किया जा रहा है विभाग को कभी कभी इसकी जांच करनी चाहिए ताकि ऐसा करने वालो में डर बना रहे और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो।