बैठक के बाद हुई देश में अमनो-चैन आपसी सौहार्द भाईचारगी की दुआ
जोधपुर 21 जून । दारुल उलूम इस्हाकिया की ओर से जोधपुर शहर की मस्जिदों के इमामों की बैठक में चांद दिखने पर ईदुल अज़्हा की नमाज ईदगाह के वसी मैदान में अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी की सरपरस्ती में मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी द्वारा अदा की जायेगी। बैठक में जोधपुर शहर की मस्जिदों के पेश इमामों में सैयद मोहियूद्दीन, पीर सय्यद अजहर अली, मुफ्ती आलमगीर, कारी मौलाना इकराम, मौलाना फयाज अहमद, मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी, मौलाना मोहम्मद बरकत अशरफी सहित सभी मस्जिदों के इमाम मौजूद थे।
प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि ईदुल अज़्हा की नमाज में ईद पर दी जाने वाली कुर्बानी के बदले मिलने वाले इनाम के बारे में मस्जिदों के इमाम अपने-अपने बयान पेश करने के साथ देश में अम्नो-अमान के लिये दुआएँ करेंगे। सुबा ए राजस्थान और आफताबे जोधपुर के हजरात भी अपनी अपनी ईदुल अज़्हा की नमाज ईदगाह में या अपने अपने घरों के आसपास मस्जिदों में पढ़े, इस पाक कुर्बानी के महिने में आप लोग अपने घरों, मोहल्ले में साफ-सफाई के साथ अपने पड़ोसियों के हक को समझे और उनका विशेष ख्याल रखे। वालिद वालैदेन अपने परिवार व अपने करीबियों के साथ मिलजुल कर हंसी-खुशी के साथ ईदुल अज़्हा की खुशियों को आपस में मनाये। बैठक में मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी को लेकर किसी भी तरह का दिखावा न करें । मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने आपस में भाईचारगी के साथ मिलजुलकर जीवन को जीने और भलाई के काम करने की दुआएँ की।