9 मुस्लिम विधायकों के खिलाफ आक्रोश, सामुहिक दुआ कर दी चेतावनी

विधायक नहीं जागे 3 जुलाई को विधायकों की कुरानख्वानी, 4 को सोयम की फातेहा – युनुस चौपदार

जयपुर. राजधानी जयपुर के एमआई रोड इलाके में आज मुस्लिम समाज की तरफ से प्रदेश के मुस्लिम मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया, यह प्रदर्शन अल्पसंख्यक बालक छात्रावास निर्माण और बाग नवाब कल्लन की वकफ संपत्ति समेत मुस्लिम समाज के मामलों में विधायकों की चुप्पी और समाज से दुरी को लेकर किया गया, इस पूरे मामले को लेकर मुस्लिम विधायकों के लापता होने के बैनर भी चस्पा किए गए, प्रदर्शन के बाद यहां पर सामूहिक दुआ का आयोजन भी किया गया इस दुआ में विधायकों और मंत्रियों को सदबुद्धि के लिए दुआ मांगी गई, वही ईद उल जूहा के बार 3 जुलाई को जिंदा विधायकों का जमीर मरने की कुरानख्वानी की जायेगी और 4 जुलाई को सोयम की फातेहा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारीयों सहित अन्य लोग मौजूद रहे, वहीं विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष यूनुस चोपदार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जो विधायक अपने समाज के बलबूते पर आज विधायक बने हैं उन लोगों को पिछले साढे 4 साल में किसी तरह से कोई भी अपने समाज की याद नहीं आई, आज हर जगह पर अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है, वक्फ बोर्ड की जमीन को जेडीए नीलाम कर रहा है, मंत्री धारीवाल अल्पसंख्यक समाज से साजिशन गोपालगढ़ कांड के बाद इस्तीफे का बदला रहे हैं, अल्पसंख्यक मंत्री साले मोहम्मद को जैसलमेर से फुर्सत नहीं है,विधायकों को दावतों से फुरसत नहीं है इसलिए आज यह दुआ का आयोजन किया गया है। इस दुआ के जरिए हम इन विधायकों को जगाना चाहते हैं। अगर 3 जुलाई से पहले मुस्लिम समाज के मुद्दों पर विधायक नहीं जागे तो फिर कुरानख्वानी और सोयम की फातेहा होगी।

वहीं समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन विधायकों के भरोसे वापस सत्ता मे आने का ख्वाब देख रहे हैं तो यह गलतफहमी दिमाग से निकाल दें। वर्तमान स्थिति में विधायकों की खुद की स्थिति खराब है,समाज इनसे नाराज है। अब भी नहीं जागे तो विधायकों को पेंशन योजना का लाभ मिलना तय है। समाजसेवी रफीक खंडेलवी, भीम आर्मी के शोएब खान,समाजसेवी कामील कूरैशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जेडीए तुरंत निलामी निरस्त करे और जमीन वकफ बोर्ड को वापस सौंपे। अगर जेडीए ने कोई दुस्साहस किया तो जेडीए को जमीन पर पांव भी नहीं रखने देंगे। इस दौरान एआईएमआईएम युथ कंवीनर इकरामुद्दीन टीपू, गौस ए आजम फाउंडेशन के मुफ्ती सैफुल्लाह असदकी, मुस्लिम परिषद संस्थान के महासचिव संजु सैफ खान, नौशाद कुरैशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

इस प्रदर्शन में राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन व विधायक रफीक खान, हज कमेटी अध्यक्ष और किशनपोल विधानसभा से विधायक अमीन कागजी, विधायक दानिश अबरार, हाकम अली, सफिया जुबेर, वाजिब अली, अमीन खान के लापता होने के बैनर लगाये गये और कारी इशाक ने दुआ करवाई ।