जोधपुर। रहमानी प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला कल पठान टीम व इरशाद रहमानी टीम के बीच खेला गया जिसमें पठान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 89 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरशाद रहमानी टीम 72 रन ही बना सकी और पठान टीम ने ये मुकाबला 17 रन जी जीता ।
बेस्ट बॉलर का खिताब शहजाद और बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मसिउद्दीन ने हासिल किया ।
शाहिद मौलानी , एडवोकेट अशफाक अहमद , डॉक्टर शहजाद , डॉक्टर दिलशाद व आए हुए मेहमानों ने विजेता टीम को बधाई देकर हौसला अफजाई की।