जोधपुर। पहली बार ईद उल अजहा (बकरा ईद) के मौके पर चौखा स्थित बकरा मंडी में ‘अलसना’ गोट फार्म के तत्वावधान में राजस्थान के अलग-अलग राज्यों से आए सभी नस्लो के बकरे जिनमे अजमेरी ,गुजरी ,कोटा ,बरबरी मेवाड़ी ,सोजत, पहाड़ी, सिंधी गुजरी ,बकरों के साथ भेड़ ,मिंडा ,दुम्बा आदि भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे। यह प्रदर्शनी जोधपुर में पहली बार सभी गोट प्रेमियों की फरमाइश पर लगी है। जिसमें सिर्फ बकरों की खरीद-फरोख्त नहीं होकर सिर्फ और सिर्फ बकरों की परवरिश कैसे की जाती है यह जानकारी दी जिसमे नदीम,सोहेल, जावेद भाा का खाश देखभाल करने में सहयोग रहता है ओर उन्होंने बताया कि इन बकरों को छोटे बच्चों की तरह से पाला जाता है सभी को कैसे रखा जाता है इनके पालन में क्या-क्या समस्याओं का सामना करना पड़ता है तब जाकर यह मार्केट में अच्छी कीमतों में बिकने के लिए आते हैं यही सब बात हमारे बकरों के शौकीन और अलसना गोट फार्म संचालक मोहम्मद रिजवान ने बताया कि इस मुख्य अतिथि कुंती देवड़ा महापौर उत्तर ,अब्दुल करीम जॉनी उपमहापौर उत्तर विधायका मनीषा पंवार विशिष्ट अथिति जमजम गोट फार्म कापरड़ा के संचालक अताउल्लाह खान रफ़ीक़ (के के) लियाकत भाई मामाजी मौजूद रहे। 165 किलो का 47 नाम का बकरा पीता है दूध, खाता है ब्रेड मक्खन लगी रोटी, ऐसे ही अन्य बुलेट,बुराक,रॉकी गट्टू,बेटी, बादशाह, सिकंदर नाम के बकरों ने प्रदर्सनी की शोभा बढाई।