आपका शत्रु आपके खिलाफ क्या षड्यंत्र रच रहा है, जीवन का कौनसा फ़ैसला सही है ये सब बताएंगी एक्सपर्ट चैताली हिमांशु

जिंदगी के फैसलों से लेकर पीठ पीछे चल रहे षड्यंत्रों से अवगत कराएंगी टैरो कार्ड एक्सपर्ट और स्पिरिचुअल गाइड चैताली हिमांशु झवेरी

जोधपुर। 2 जुलाई रविवार को मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के सहयोग से आयोजित होने वाले निशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम में मुंबई से स्पिरिचुअल गाइड* *चैताली हिमांशु झवेरी नामक एक ऐसी हस्ती आ रही हैं,जो इस निशुल्क परामर्श कार्यक्रम में टैरो एक्सपर्ट के रूप में पत्रकारों और उनके परिवार जनों को निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं या संभावित निर्णयों से लेकर पीठ पीछे किए जाने वाले षड्यंत्र इत्यादि के बारे में जानकारी देंगी।टैरो कार्ड्स एक्सपर्ट चैताली हिमांशु झवेरी ने बताया कि,टैरो कार्ड ज्योतिष फलादेश की jaise hi एक अद्भुत और प्राचीन विधा है, जिसके माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं को देखने, उनका आंकलन करने और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार की रूपरेखा और चित्रों से अंकित कार्ड का प्रयोग किया जाता है, जो स्वयं में एक अलग अर्थ लिए हुए होते हैं। पिछले 10 वर्षों से आध्यात्मिक क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव हासिल करने वाली चैताली हिमांशु झवेरी

विभिन्न उपचार पद्धतियों में प्रशिक्षण देने के अलावा स्पिरिचुअल गाइड के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखती हैं।70 प्रकार की विभिन्न रेकी विशेषज्ञ होने के साथ-साथ चैताली हिमांशु झवेरी,लाइसेंस प्राप्त एक्सेस बार फैसिलिटेटर, अकाशिक रिकॉर्ड रीडर विशेषज्ञ,मैग्नीफाइड हीलिंग टीचर,बैच फ्लावर Remedy विशेषज्ञ है।

चैताली हिमांशु झवेरी की उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें,Indian international personality award)2022 (बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मि देसाई द्वारा दिया गया), इसके अलावा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिल चुका है।

error: Content is protected !!