जोधपुर। हीरो के अधिकृत विक्रेता श्रीराम मोटर्स भगत की कोठी एक्सटेंशन में विश्व की सबसे अधिक दूपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो के द्वारा इलेक्ट्रिक दूपहिया विडा प्रो का रविवार को जोधपुर मे लांच किया गया। लाचिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, राज्य मंत्री राजेंद्र सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार द्वारा विडा नये इलेक्ट्रीक दूपहिया का लांच रविवार को शाम सायं 4.00 बजे हुआ। बदलते वक्त की मांग व प्रदुषण रहित वातावरण हो पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई ने बताया कि आज के युग में इलैक्ट्रीक वाहन का प्रयोग जनता द्वारा पंसद किया जा रहा है। इसके खर्चे में भी कमी आती है और प्रदुषण भी नही होता है। लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई ने बताया कि आज के युग में इलैक्ट्रीक टु व्हीलर का प्रयोग बढ़ता जा रहा है समय की मांग भी यही है और हीरो कंपनी अपने आप में पुरे भारत में अलग नाम कमाया है। श्री राम हीरो से जानकारी देते हुए निदेशक नरेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि अभी जोधपुर वासियों में हीरो इलेक्ट्रीक वाहन को लेकेर उत्साह है। इसीलिए अब इलेक्ट्रिक दूपहिया अपने आप मे बेहतरीन खूबियों से सुसज्जित है। हीरो से स्थानीय सैल्स अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि 40 प्लस सिक्योरिटी व कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ, दो रिमूवेबल बैटरी, 5 वर्ष व 50 हजार किलोमीटर की वारंटी, 110 किलोमीटर रियल वल्र्ड रेंज, 20 डिग्री इंक्लाइन कैपेसिटी, कीलेस फीचर्स, टीएफटी टच स्क्रीन टेबलेट जैसी और भी आकर्षक फीचर्स है विडा प्रो 1 पावरेड बाय हीरो इलेक्ट्रिक पांच रंगो मे उपलब्ध है। ग्राहक अपनी पसंद का चुनिंदा माॅडल एवं वीडा वल्र्ड पर मात्रा 499 रूपये से बुकिंग करवा सकते है साथ ही यह इलेक्ट्रिक दूपहिया वाहन कम्पनी के अधिकृत फाइनेंस के द्वारा किस्तों पर भी उपलब्ध है। विडा प्रो 1 टेस्ट राइड के लिए भी उपलब्ध है। इसके साथ ही बुकिंग पर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।