विशाल रक्तदान शिविर 30 अक्टूबर को
एम्स ब्लड बैंक परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा शिविर
जोधपुर। एम्स अस्पताल में कार्यरत केसर सिंह अपना 29 वां जन्मदिन एम्स ब्लड बैंक परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाएंगे। इस शिविर में युवाओं की ओर से वृहद स्तर पर रक्तदान करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा। केसर सिंह के 29 वें जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर हैं। उम्मीद है इस विशाल रक्तदान शिविर से सैकड़ों यूनिट रक्त मिलेगा। जो रक्त की कमी से जूझ रहे कई मरीजों के जीवन बचाने के काम आएगा