थेलेसिमिया पीडि़त बच्चों के लिए उत्साह से किया ‘रक्तदान

‘रक्तदान’ से दूसरों को मिलता है जीवनदान : अजय अस्थाना
वरिष्ठ पत्रकार अजय अस्थाना व वरिष्ठ पत्रकार के.डी. ईसरानी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
जोधपुर। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना और वरिष्ठ पत्रकार के डी इसरानी का जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रमेश सास्वत ने जानकारली देते हुए बताया कि ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए आ रही रक्त की कमी को देखते हुए चलाई जा रही मुहिम के तहत जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अजय अस्थाना और वरिष्ठ पत्रकार केडी इसरानी के जन्मदिन पर गुरुवार रोटरी ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों की जरूरत को पूरा करने के लिए आमजन की भागीदारी को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं के साथ ही कई लोगों ने भी उत्साह से रक्तदान के लिए पहुंचे।
खून की एक बूंद का क्या महत्व होता है यह जरुरत मंद व्यक्ति ही जानता है। रक्तदान महादान के इसी संकल्प और उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए जन्म दिवस पर रक्तदान की मुहिम के तहत आज रोटरी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना और वरिष्ठ पत्रकार के डी इसरानी का जन्म दिवस पर रक्तदान किया गया। थेलेसिमिया पीडि़त बच्चों के लिए उत्साह से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन टाइम्स ऑफ ब्लूसिटी के संरक्षक अश्विनी व्यास और पत्रकार रमेश सारस्वत के सानिध्य में आयोजित शिविर में अजय अस्थाना और के.डी. इसरानी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। केक काटा गया और मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामना दी गई। इस दौरान रक्तदाता को हेलमेट भेंट किया गया। इसके जरिए युवाओं को हेलमेट लगाकर ही बाइक और स्कूटर चलाने की सीख भी दी गई।
उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को आए दिन रक्त की कमी खलती है। इसको लेकर ब्लड बैंक की ओर से मुहिम चलाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है। इससे थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों की जरूरत को पूरा किया जा सके। इसमें युवाओं ने उत्सुकता के साथ रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के दौरान यह रहे मौजूद : शहर विधायक मनीषा पंवार, राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश कच्छवाहा, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, आर.के.ओझा, जिला अध्यक्ष भाजपा देवेंद्र सालेचा, भाजपा प्रत्याशी सूरसागर देवेंद्र जोशी, उपमहापौर किशन लड्डा, पूर्व उपमापौर न्याज मोहम्मद इकबाल बेंडबॉक्स, राहुल पाराशर, हेमनत घोष, महेंद्र मेघवाल, मनीष पुरोहित , डॉक्टर नगेंद्र शर्मा, अचलसिंह मेड़तिया, शरद शर्मा लालजी, राजकुमार शर्मा, मनोज वर्मा, अश्वीन व्यास, डॉ. आदम अली सहित समस्त पत्रकार साथी आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!