पेट्रोल पंप के सेल्समेन की मौत से गरमाया माहौल, पुलिस द्वारा की गई समझाईश
पाली। शहर के जोधपुर रोड घूमटी के पास मुख्य हाईवे बाई पास छोटा रणुजा रामदेवजी मंदिर के सामने की ओर स्थित सागर एचपी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात्रि स्कार्पियो वाहन में सवार लोगों ने 3 हजार रुपये का पेट्रोल भराने के बाद सेल्समैन की ओर से रुपये मांगने पर नहीं दिए। सेल्समैन विशाल द्वारा राशि लेने के लिए खिड़की में हाथ डाला, जिसे कांच में फंसा कर उसे घसीट कर थोड़ी दूर ले गए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिये बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से जोधपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई।
सागर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर पुलिस अधिकारियों सहित जाब्ता पहुंचा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मृतक विशाल के समाज बंजारा भाट समाज के लोगो की भारी भीड़ जमा हुई है। मृतक के आश्रित परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बंजारा समाज प्रदर्शन कर रहा है।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने की सुरक्षा की मांग
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन पत्र देकर पेट्रोल पंप पर आए दिन लूट, मारपीट व हत्या जैसी बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गई।