जोधपुर। राजस्थान के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान आज मदन दिलावर सूरसागर क्षेत्र में पहुंचे। पिछले दिनो हुए तनाव के मामले में मदन दिलावर ने फीडबैक लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का फीडबैक लेने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जानकारी ली। सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी के अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओं से मदन दिलावर ने फीडबैक लिया। बार-बार क्षेत्र में शांति भंग होने को लेकर फीडबैक भी लिया। शांति भंग होने के कारणों के बारे में चर्चा करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। वही मदन दिलावर इस दौरान इस हादसे में घायल हुई महिला के निवास पर भी पहुंचे। हादसे में एक महिला की आंख में चोट लग गई जिसके निवास पर पहुंचकर मदन दिलावर ने परिवारजनों से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत करते हुए दिलावर ने कहा कि परिवारजनों से मुलाकात की जिसमें महिला की आंख को ज्यादा नुकसान हुआ है। जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होने इस क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालो पर भी शिकंजा कसने की बात कही।