चोहटन। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत पूरे प्रदेश में खाद्य सुरक्षा दल एक्टिव है और मिलावटखोरी करने वालो में दहशत का माहौल है। बाड़मेर सीएमएचओ डा. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा की टीम कृषि उपज मण्डी पहुंची। टीम को देखते ही कुछ व्यापारियों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र जांगिड़ ने व्यापारियों से समझाइश की और कहा कि सरकार जनता को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना चाहती है इसी के तहत हमारी टीम काम कर रही है किसी को अनर्गल परेशान नहीं किया जायेगा इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं मिलावट करने वाले जरूर खौफ में है सही व्यापार करने वाले अपना व्यापार आराम से करे
चोहटन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जांगिड़ ने दो अलग अलग ब्रांड घी के नमूने लिए है और जांच के लिए जोधपुर स्थित प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।