भीलवाड़ा। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता के आदेश अनुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी के निर्देशन में गठित खाद्य सुरक्षा टीम ने एक शिकायत के बाद होटल कमल एंड रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।
टीम ने यहां से तेल, लाल मिर्च पाउडर, आटा, मैदा और पनीर के सैंपल लिए। इन सैंपल को अजमेर लैब भिजवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा ।
स्टाफ को साफ सफाई के निर्देश देते टीम मेंबर।
कार्रवाई के दौरान टीम ने रेस्टोरेंट की साफ सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ ही होटल के स्टाफ को हाथ में ग्लव्स पहनने व पैकिंग फ़ूड आर्टिकल्स के दौरान सावधानी बरतने सहित कुछ अन्य कमियों में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया।
प्रताप नगर थाने में दर्ज हो चुका है मामला
कमल रेस्टोरेंट के खिलाफ करीब एक पखवाड़ा पूर्व रोड को ब्लॉक कर अतिक्रमण करने और आमजन को परेशानी पैदा करने को लेकर प्रताप नगर थाना पुलिस ने धारा 283 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।