29 जून को लगेगा मिलेट मेला, चिकित्सा विभाग के नेतृत्व में होगा आयोजन

जयपुर। प्रधानमंत्री के अभियान मोटा अनाज यानी मिलेट्स को प्रोत्साहन की नीति के तहत 29 जून को जवाहर कला केंद्र जयपुर में शिल्पग्राम में सुबह 10:00 बजे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा मोटे अनाज का मिलेट मेला लगाया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग के अति. आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि “ईट राइट इंडिया” सही भोजन बेहतर जीवन, मिशन के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर टीम की ओर से यह मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह तथा खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के भी सम्मिलित होने की सूचना है। इस मिलेट्स मेला में क्विज, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, कुकिंग आदि अनेक प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी।

इस मिलेट मेले में जन जागरूकता वृद्धि के लिए मिलेट्स से संबंधित अनेक स्टॉल्स भी लगवाई जाएगी। तथा मोटे अनाज से संबंधित आहार, पकवान, रेसिपी आदि भी रखे जाएंगे।

सभी आम नागरिक इसमे आमंत्रित हैं। एंट्री निशुल्क है।

error: Content is protected !!