जयपुर। पोलो विक्ट्री स्थित इंटरसिटी ट्रैवल्स एजेंसी से 1500 लीटर घी को सीज किया गया था और वही से सैंपल भी लिए गए थे उसके पश्चात इंटरसिटी ट्रेवल्स एजेंसी को भी सीज कर दिया गया था। इंदौर से आए इस घी के बिल की जांच करने पर पता चला कि यह की 290 रुपए किलो में मंगवाया जा रहा है।
उसके पश्चात कई सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे मैसेज के अनुसार इस घी को सीज मुक्त होना बताया जा रहा है लेकिन जब हमने इस दावे को सच के तराजू पर तोला तो पता चला कि यह बिल्कुल झूठ है खाद्य सुरक्षा विभाग से जब हमने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने कल हुई ऐसी कार्यवाही के बाद किसी भी तरह के घी को सीज मुक्त नही किया है। क्योंकि एक बार सीज होने के बाद माल तभी छोड़ा जा सकता है जब इसकी जांच रिपोर्ट आ जाए एवं जांच रिपोर्ट में सेफ एवं मानक स्तर का पाया जाता है तो ही उसे सीज मुक्त किया जा सकता है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहे और झूठ खबर फैलाने वालों पर विश्वास नहीं करे।
विभाग मिलावट करने वालो पर कार्यवाही जारी रखेगा।