मंडी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने रिवालसर में बेसन के नाम पर बेचा जा रहा चार क्विंटल मिश्रित अनाज का आटा जब्त कर लिया है। इसके साथ ही बाजार में मिश्रित आटे की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। विभागीय टीम ने आटे इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के पास इस संबंध में एक शिकायत पहुंच थी कि रिवालसर में बेसन के नाम पर विभिन्न अनाजों के मिश्रण वाला आटा बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम ने मौके पर जाकर आटे की जांच की और सैंपल भरे। संबंधित कारोबारी को आटे की बिक्री न करने की हिदायत दी है।
उधर, विभाग का कहना है कि बेसन चने के आटे से बनता है, जबकि इस आटे में मक्की और अनाज को मिलकर आटा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मक्की और अन्य अनाज को मिलाकर बेसन नहीं बनाया जा सकता है। कारोबार मिश्रित आटा बेचकर न केवल यह ग्राहकों को गुमराह कर रहा है, बल्कि इसके दाम में भी बहुत बड़ा अंतर है। क्योंकि चने की दाल और मक्की के दामों में बहुत अंतर है।
उधर, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने कहा कि चार क्विंटल माल सीज किया है और बिक्री बंद कर दी है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।