केंद्रीय दल की टीम ने आकर की कार्यवाही जिसमें जयपुर से आए विनोद कुमार शर्मा एवं अमित शर्मा की टीम ने की कार्यवाही
पाली। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लगातार मिलावट खोरों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दे रहे हैं इसी के तहत पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत पाली के रानी कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास के नेतृत्व में जयपुर से आए खाद्य निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा एवं अमित शर्मा की टीम ने रानी में एक फैक्ट्री पर दबिश दी।
निरीक्षण के दौरान मौके पर स्थित घी की जांच की गई जो संभवत मिलावटी दिखाई दे रहा था घी में बदबू आ रही थी इसी के चलते 1705 लीटर श्री पार्श्व घी को सीज किया गया है एवं इस घी के नमूने भी लिए हैं एवं जांच के लिए जांच प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।