जोधपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष और पार्षद दानिश फौजदार ने बताया कि राज्यसभा सांसद और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन सादगी से बनाया गया। अल्पसंख्यक विभाग ने इस प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस पर कमेटी द्वारा पौधारोपण किया गया इस पौधारोपण कार्यक्रम में तारघर स्थित समर वेल मेमोरियल चर्च जोधपुर के फॉदर रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ चर्च फादर, मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अजीज बेलिम द्वारा हाउसिंग बोर्डे स्थित गुरुद्वारे के सिख धर्म गुरु श्री ज्ञान सिंह द्वारा प्रोग्राम में भाग लिया गया किया गया कार्यक्रम में दानिश फौजदार संदीप मेहता,इंतखाब आलम पप्पू मुकीम गजदर, अल्ताफ खान,वीनस मार्टिन ग्यास, मोहम्मद, बरकत अली कुरैशी,सरदार बलदेव सिंह , आनंद मार्टिन नवीन पॉल इस्लामुद्दीन सांखला ग्यास मोहम्मद, दीपक अमु, डेविड जोज आदि उपस्थित थे।