नकली होने के संदेह में 52 किलो मझल ब्रांड मिर्ची को किया सीज

जोधपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के नेतृत्व में अभियान के तहत धुंधाडा के मैन बाजार स्थित शाह कुंदनमल आनंद कुमार पर कार्यवाही करते हुए 6 सैंपल लिए है।

यहां मजल ब्रांड की मिर्ची के कई पैकेट पड़े थे प्रथम दृष्टया देखने पर मिर्ची नकली दिखाई दे रही थी इसी के चलते 52 किलो मिर्ची को सीज किया गया है।

इसी फर्म से हल्दी पाउडर, सोयाबीन तेल, मस्टर्ड ऑयल, रेड चिल्ली सॉस, के भी नमूने लिए है। जांच करने पता चला कि खाद्य पदार्थ बेचने का लाइसेंस भी अवधि पार हो चुका है।जांच रिपोर्ट आने वाले आगे की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!