जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जोधपुर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में रविवार को सिवांची गेट स्थित मोची गली में मिलावट की आशंका को देखते वासुदेव मावा भंडार की दुकान का निरीक्षण किया। यहां जांच करने पर पता चला कि बाजार से काफी कम कीमत में मावा बेचा जा रहा था।जिसकी क्वालिटी घटिया दिखाई दे रही थी इस बीकानेरी मावे की जांच की तो इसमें मिलावट की आशंका हुई इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर ने वासुदेव मावा भंडार से मिल्क केक एवं मावा का नमूना लिया एवं घटिया क्वालिटी का मावा बाजार में नहीं बिके एवं जन स्वास्थ्य को देखते हुए लगभग 400 किलो मावा केरू स्थित वेस्ट प्लांट में नष्ट करवाया गया। लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।