प्यूमा कंपनी के नकली लोअर बना रहा था, पुलिस ने दबोचा

जोधपुर। नकली मार्केट ने हर जगह अपने पैर पसार दिए है और खाद्य सामग्री से लेकर बड़ी कंपनी के कपड़ों के नकली फैक्ट्रियां चल रही है प्यूमा कंपनी के ब्रांड प्रतिनिधि विकास वैष्णव को पता चला कि सूरसागर स्थित लक्ष्मी घाटी शेर के एक घर में प्यूमा कंपनी के नकली लोअर बनाए जा रहे है। इसी शिकायत को लेकर विकास वैष्णव पहुंचे निकटतम सूरसागर थाने में और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घर में दबिश दी जहां सिलाई मशीन और लोअर बनाने का समान रखा हुआ था और यहां प्यूमा कंपनी लोअर बनाए जा रहे थे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान की वीडियोग्राफी करवाई और कॉपीराइट एक्ट के तहत मालाराम पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और साथ ही यही से 245 लोअर और 528 प्यूमा के स्टीकर बरामद करके सीज किए है।

error: Content is protected !!