जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा कर रहे हैं इसी कड़ी में जयपुर में कई प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा दल ने तेल के नमूने लिए है। सूरजपोल अनाज मंडी स्थित कृष्ण मार्केटिंग से सरसों का तेल सनराइज ब्रांड, तिल का तेल हरिओम ब्रांड एवं नटराज ब्रांड तिल के तेल का नमूना लिया गया है। वही प्रथम दृश्य घटिया क्वालिटी का तेल होने के संदेह में नटराज ब्रांड तिल के तेल का 1228 लीटर तेल को सीज किया गया है वही खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कसेरा ब्रदर्स सूरजपोल अनाज मंडी के यहां से सरसों का तेल एवं सोयाबीन तेल का एक-एक नमूना लिया गया एवं एक अन्य कार्यवाही में कसेरा ब्रदर को साफ सफाई की कमी होने के कारण नोटिस दिया गया है लिए गए सभी नमूने जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भिजवाए जायेंगे। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।