जोधपुर। आगामी माघसुदी बीज 31 जनवरी को श्री श्री यादे माँ की जयंती का उत्सव मनाया जाएगा जिसका पोस्टर विमोचन आज सांगरिया फांटा पर श्रीयादे समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुड़िया भंवर पोटर तथा दशरथ कावड़िया और भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सिंधाटिया सहित गणमान्य नागरिकों ने आज गणेश जी मंदिर गणेश नगर सांगरिया फाँटा किया गया। भगवान जी प्रजापत और अर्जुन सियोटा ने बताया की इस अवसर पर सांगरिया के अध्यक्ष राजाराम गेदर उपाधक्ष ओमप्रकाश लिंम्बा सचिव शैतान राम जी और समाज के नेमीचंद टाक जगदीश जीभोबरीया मगाराम जी बागोरिया कार्यक्रम के संयोजक रामकिशन टाक राम शिवर साड़ीवाल जय किशन राजोरा हुकमाराम तनावाडा के सरपंच विनोद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। श्रीयादे माता जयंती अध्यक्ष धर्मेंद्र गुड़िया ने कहा कि, समाज की एकता अखंडता के लिए सभी को मिलजुल कर सामाजिक उत्थान के लिए काम करे और अपनी आराध्य देवी श्रीयादे जयंती के दिन (प्रजापति )कुम्हार समाज अपना प्रतिष्ठान बंद रख अधिक से अधिक संख्या में जयंती महोत्सव में भाग ले ।