सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन करण सिंह चौटाला ने की मारपीट, गाड़ी के कांच तोड़े

शादी समारोह में शिरकत करने आए थे करण सिंह चौटाला और उसके साथी, हरियाणा के सिरसा में जिला परिषद चेयरमेन भी है

जोधपुर। मंगलवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते और अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला और उनके दोस्तों ने एक राह चलती गाड़ी को रोककर उसके साथ मारपीट की और हथियारों को दिखाकर डराया गया।

फलोदी के बरकत कॉलोनी निवासी इनोवा गाड़ी ड्राइवर मजीद खान एवं महेश फोफर पुत्र हरगोपाल फोफर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि ओटीसी रिजॉर्ट से जोधपुर रेलवे स्टेशन अपनी धर्मपत्नी मधु फोफर को लेने जा रहे थे। उस समय सुबह लगभग 4.45 बजे फुटवियर डिजाइन कॉलेज के आगे गाड़ी लगाकर मारपीट की एवं गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी और कहा वापस चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे तब हम लोग वापस चले गए तब पीछे से आकर मंडोर थाना से आगे ओटीसी के बीच वापस आकर गाड़ी के आगे पीछे गाड़ियां लगाकर मारपीट की व इनोवा गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया उनके पास तीन गाड़ियां थी एवं हथियारबंद कमांडो भी थे।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान जारी किया एवं जांच अधिकारी अरुणा सिंह ने बताया कि करण सिंह चौटाला और उनके साथी कोई शादी अटैंड करने आए थे और सुबह 5 बजे 9 मील की और जा रहे थे और इनोवा गाड़ी ने इनकी गाड़ियों को ओवरटेक किया और इनोवा ड्राइवर ने बताया कि फुटवियर डिजाइन इंस्टीट्यूट के सामने गाड़ी रुकवाकर मारपीट की और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

जांच करने पर पता चला कि करण सिंह चौटाला जो अभय सिंह चौटाला का लड़का है उनके साथ कुछ और लोग थे तीन गाड़ियां थी और कुछ कमांडो भी थे जो हथियारबंद थे उन कमांडो ने ही धमकाया और मारपीट की है लगभग सारी जांच हो गई है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कमांडो के पास हथियार भी थे।

इनोवा गाड़ी के ड्राइवर ने पहले अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस जांच में करण सिंह चौटाला और उनके साथियों का नाम सामने आया है।

अपने बड़े ओहदे और रसूख की दिखाई धौंस

करण सिंह चौटाला खुद राजनैतिक परिवार से आते है एवं वर्तमान में सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन हैं एवं इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के मुखिया अभय सिंह चौटाला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते हैं बड़ी बड़ी गाडियां के साथ चलते है कई कमांडो साथ रहते है लेकिन वो ये भूल जाते है कि वह एक जनप्रतिनिधि भी है जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी है लेकिन इस तरह छोटी सी बात पर किसी आम आदमी के साथ मारपीट करना और गाड़ी तोड़कर करण चौटाला ने अपने बड़े रसूखदार रुतबे को दिखाया है जो लोकतंत्र के लिए घातक है।

error: Content is protected !!