के टी बंधन, के टी कृष्णा और के टी खुशाली घी के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई, घी पास होने का कोई प्रमाण नहीं

भ्रामक और पैसा देकर छपवाई गई खबरों से सावधान, हम बताते है पूरा सच

जोधपुर। 12 सितंबर को गुजरात के जामनगर के एक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जब कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी पहुंची तो वहां का नजारा देखकर पूरी टीम दंग रह गई जिस घी को गाय का घी बताकर बेचा जा रहा था उसी फैक्ट्री पर जब डॉक्टर कोशिया और उनकी टीम ने छापा मारा तो वहां सोयाबीन तेल और वनस्पति तेल और पाम ऑयल की मिलावट कर घी बनाया जा रहा था। खाद्य एवं औषधि विभाग के आयुक्त डॉक्टर कोशिया के अनुसार रिफाइंड पाम ऑयल में वनस्पति वसा, फ्लेवर और रंग मिलाकर नकली घी बनाया जाता है और इस घी को ऐसा बना दिया जाता है जिसकी पहचान करना मुश्किल होता है और उनको अलग अलग ब्रांड में पैक करके बेच दिया जाता है लेकिन ऐसा घी खाने से कैंसर, हार्ट जैसी बीमारियां हो सकती है।

सैंपल पास होने की खबरें भ्रामक और झूठी

दैनिक महका संसार पिछले 25 वर्षों से हमेशा से ही सच्ची खबरें प्रकाशित करने के लिए कटिबद्ध है। 12 सितंबर को गुजरात के जामनगर में मेसर्स कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा था और मौके पर भारी मात्रा में नकली घी बनाने की सामग्री मिली थी स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए घी के सैंपल लिए थे लेकिन उन लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक आई ही नहीं है इससे पहले ही कुछ समाचार पत्र पैसा लेकर झूठी खबरें प्रकाशित कर रहे है। कि बंधन, ख़ुशाली और के टी कृष्णा घी के सैंपल पास हो गए है लेकिन हम आपको ये स्पष्ट करते है कि ये खबर सिर्फ भ्रामक है उक्त समाचार पत्र ने जो रिपोर्ट लगाई है वो पुरानी है और जिस पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है अगर रिपोर्ट पास है तो रिपोर्ट को स्पष्ट रूप से प्रकाशित किया जाना चाहिए लेकिन रिपोर्ट को धुंधली प्रकाशित करके झूठ फैलाया जा रहा है।

हम बताएंगे उस कंपनी का पूरा सच

कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी पर 12 सितंबर को जो कार्यवाही की गई थी उस कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग ने उस नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर क्या एक्शन लिया है और लिए गए सैंपल की क्या रिपोर्ट आई है ये पूरा सच हम दिखाएंगे हर रिपोर्ट के साथ और साफ प्रकाशित करके सच सामने लाया जाएगा हम धुंधली और पुरानी रिपोर्ट प्रकाशित करके आम जनता को भ्रमित नहीं करते।

खाद्य पदार्थों में मिलावट से संबंधित कोई भी खबर हो तो हमे बताए हम खोलेंगे सबकी पोल। मो. 9799921111