हनुमानगढ़। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत लगातार सैंपलिंग की जा रही है हनुमानगढ़ के सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि जो खाद्य सामग्री पहले जांच में अमानक स्तर यानि सब स्टैंडर्ड आ चुकी है ऐसे में दूसरी बार कोई भी व्यापारी ऐसी खाद्य सामग्री ना बेचे। क्योंकि विभाग वापस ऐसी खाद्य वस्तुओं की जांच कर रहा है जो पहले जांच में अमानक स्तर की आ चुकी हैं। जांच के बाद अगर वहीं खाद्य वस्तु वापस अमानक स्तर की पाई जाएगी तो विभाग उस व्यापारी पर कठोर कार्यवाही करेगा।
दीपावली त्यौहार के चलते बाजार में बड़ी मात्रा में दूध, मावा की मिठाइयां बनाकर विक्रय की जाती है। व्यापारियों को खाद्य सामग्री में खुले में रखकर नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं।