खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार तथा राकेश गोदारा की टीम ने की कार्यवाही
बीकानेर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान द्वारा दीपावली के त्यौंहारी सीजन के देखते हुए दिनांक 6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अभियान चलाया गया है।
पुखराज साध, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर ने बताया कि बुधवार को सूचना मिलने पर बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा करमीसर रोड मुरलीधर पर प्रातः 08.00 बजे के लगभग पिक अप गाडी आरजे-43-जीए-7411 को रूकवाया। उक्त गाडी में 178 टिन पीपों में लगभग 3382 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। पिक अप को जब्त कर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक कार्यालय बीकानेर पर लेकर गये। वहां पर पिक अप के वाहन चालक द्वारा बताये अनुसार फर्म वाईज पीपों को अलग-अलग करवाया गया। मौके पर चार फर्म के खाद्य कारोबारकताओं द्वारा उपस्थित होने पर कुल 04 नमूने लिये गये। शेष फर्मां के खाद्य कारोबारकर्ताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, परन्तु कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता इन पीपों का मालिक बनने को तैयार नही हुआ। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर को अवगत कराने पर उनके द्वारा इन टिनों को कोल्ड स्टोर में एक दिन के लिये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
अतः दिनांक गुरुवार को सांय तीन बजे तक के लिये संबंधित मावा फर्मां को नमूना देने बाबत पाबंद किया गया। नियत समय पर उपस्थित नहीं होने पर मावे को जनहित में नष्ट कराने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। लिये गये नमूनों को जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाया जा चुका है। जांच रिर्पोट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।