आईटी मेगा जॉब फेयर का आयोजन 20 एवं 21 मार्च को कर रही है राज्य सरकार

जयपुर/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023—24 का बजट युवाओं को समर्पित किया है और इस वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा 20 एवं 21 मार्च को जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित राजस्थान व कॉमर्स कॉलेज में मेगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

आईटी जॉब फेयर करीब 450 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा

मेगा आईटी जॉब फेयर में आवास फाइनेंसर्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारती हेक्साकॉम, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा कार्स, फ्लिपकार्ट, इंफोसिस, एलआईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, पेटीएम, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस जियो, टाटा कम्युनिकेशंस, वोडाफोन आइडिया और वंडर सीमेंट जैसी करीब 450 से अधिक मान्यता प्राप्त प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। वहीं जॉब फेयर में 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।

ये ले सकते हैं भाग

इसके अलावा आईटी मेगा जॉब फेयर में सभी क्षेत्रों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आईटी और कंसल्टेंसी, कृषि, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक्स, टैक्स्टाइल, आईटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी और मीडिया जैसे सेक्टर में 10वीं, 12वीं, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटीआई, पेरामेडिकल तथा ग्रेजुएट और मास्टर्स के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं।

टेक रन का होगा आयोजन

राजस्थान आईटी दिवस 2023 के अंतर्गत 19 मार्च 2023 की शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र से राजस्थान कार्निवाल एंड रन यानि टेक रन का आयोजन किया जाएगा। ये दौड़ जवाहर कला केंद्र से शुरू होकर तख्तेशाही रोड और राजस्थान विश्वविद्यालय होते हुए कॉमर्स कॉलेज पर संपन्न होगी। टेक रन में अनुभवी और गैर अनुभवी सभी तरह के धावक भाग ले सकते हैं। आईटी फेयर और टेक रन का लाइव प्रसारण डीओआईटीसी के यूट्यूब चैनल @DoITCGovernmentofRajasthan पर देख सकते हैं। साथ ही आईटी जॉब फेयर की ताज़ा अपडेट्स के लिए डीओआईटीसी के फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर हैंड्ल्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

मेगा आईटी जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी itjobfair.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। टेक रन फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। पंजीकरण के बाद आमंत्रित कंपनियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा नवम्बर, 2022 में आयोजित किए गए जोधपुर जॉब फेयर में 12 हजार जॉब ऑफर दिए गए थे। संभावना है कि इस मेगा आईटी जॉब फेयर में 20 हजार से अधिक जॉब ऑफर उपलब्ध होंगे।

error: Content is protected !!