दावते इस्लामी इंडिया का एक दिवसीय दीनी इज्तिमा संपन्न

दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी

जयपुर/दावत ए इस्लामी इंडिया द्वारा एक दिवसीय दीनी तालीम इज्तिमा 19 मार्च 2023 रविवार सुबह 10 बजे रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला मैदान जयपुर में आयोजित किया गया।

एक दिवसीय दीनी इज्तिमा में जयपुर शहर के अलग अलग जगहों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

मौलाना कारी अली मदनी ने कुरआन की तिलावत से इज्तिमें की शुरुआत की।

हाजी शरीफ और उदयपुर के अख़्तर रज़ा ने नाते पाक पढ़ी।

मुम्बई से आए मुख्य वक्ता प्रोफेसर ज़ीशान रज़ा और अहमदाबाद के हाजी शब्बीर ने नमाज़ की पाबंदी करने एंव सच बोलने सच्ची तौबा करने जैसे बातों पर बयान किया। इज्तिमा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को दूर करना है।

यह जानकारी दावते इस्लामी इंडिया के राजस्थान सोशल मीडिया विभाग के वाजिद खान ने दी

error: Content is protected !!