नगर परिषद के बाहर कांग्रेस पार्षदों दिया धरना

पाली। शहर में विकास कार्य नहीं होने को लेकर नगर परिषद सभापति व आयुक्त के खिलाफ प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता हकीमभाई अपने कांग्रेस पार्षदों के साथ नगर परिषद आयुक्त कक्ष के बाहर धरने पर बैठकर सभापति व आयुक्त के खिलाफ हाय.. हाय.. के नारे लगाए। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि शहर में विकास कार्य ठप पड़े है। इस पर न तो सभापति, आयुक्त द्वारा शहर के विकास को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्षदों ने कहा कि शहर में इस बोर्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे है। वहीं सड़कों पर बेसहारा गौवंश, श्वानों का आतक हर गली मोहल्ले चौराहो पर है जिससे कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है वहीं शहर में ख्सता सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। इसको लेकर कई बार नगर परिषद सभापति को अवगत कराया गया हैं मगर आज दिन तक शहर की सड़के ज्यो के त्यों पड़ी है। पार्षदों का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार होते हुए भी शहर में विकास कार्य नहीं हो रहा है। इन्हें नगर परिषद के चक्कर काटकर परेशान होना पड़ रहा है। जिससे राज्य में कांग्रेस सरकार की बदनामी हो रही है। पार्षदों ने कहा कि वार्डवासियों के रोष का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे पार्षदों में मेहबूब टी ,संतोष बाजवा, बाबूलाल आर्य, तालिब अली, नेतल मेवाड़ा, लीला देवी, मोहम्मद रफीक, रमेश बंजारा, प्रवीण आर्य, शेनाज बानों, दिलीप ओड, रमेश चावला, प्रकाश चौहान सहित कई पार्षद धरने पर बैठे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!