मुख्यमंत्री से मिलकर नगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत
आबूरोड (सिरोही)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी और कांग्रेस पार्षदों ने मिलकर ज्ञापन सौंप शहर की समस्याओं और भारी बरसात से हुए नुकसान से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा सचिव गजेंद्र काग ने बताया कि आबूरोड के दौरे पर आए राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत से नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों व पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि किस तरीके से शहर के कोने कोने की रोड खुदी पड़ी होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय आमजन को होरही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह की अगुवाई में पार्षद दिनेश मेघवाल, नीलोफर बानो, सुनील खोत, सुमित जोशी, अंजलि जोशी, मोहमद असलम आदि के प्रतिनिधिमंडल ने भी गहलोत से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को शहर के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम गरासिया, राजेन्द्र सैनी, पुखराज गहलोत ने मुख्यमंत्री को मोरथला पुल के बार-बार टूट जाने के प्रकरण से अवगत कराया जिस पर उन्होंने मौके से ही जिले के प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन को तुरंत कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के सचिव हैदर पठान, राहुल बारोट, सलमान पठान, हाजी वजीर पठान, हाजी नूर मोहमद, आरिफ खान ने स्थानीय सांतपुर शहर में कब्रिस्तान की भूमि आवंटन करने और विकास कार्य के मामले से अवगत कराया जिस पर भी मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए इस अवसर पर सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, एडवोकेट आरिफ पठान, निजाम खान, गजेंद्र काग, रणवीर सिंह, दिलावर खान, दलपत प्रजापत, उपसरपंच मुकेश कुमार, कालु हबीब, जयप्रकाश सिंह, ब्लॉक महामंत्री हिरसिंह इंदा, नारायण परिहार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य, जिला महासचिव पुखराज परिहार, विजय सिंह देवड़ा, अचल सिंह देवड़ा, राम सिंह रोहिड़ा, अर्जुनराम उज्जैनिया, गोपालदान, पर्वतसिंह काबा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अचल सिंह बालिया, सुरेश रावल सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।