फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर्व जातीय सामूहिक विवाह 29 जून को होगा आयोजित, बेटियों हेतु नवाचार बेटी को पढ़ाने की हुई है नई पहल
जोधपुर। फैमिना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चौथा सर्व जातीय सामूहिक विवाह 29 जून को केशव परिसर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में संत श्री 1008 सेनाचार्य अचलानंद जी गिरी के सानिध्य में होगा संपन्न। सोसायटी की अध्यक्ष रश्मि चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि सर्व जातीय सामूहिक विवाह में कई वर वधु के जोड़े अन्य राज्यों व ग्रामीण क्षेत्र से आए कुल 25 जोड़े इस दिन मंगल परिणय सूत्र में बंधेंगे सचिव मीनाक्षी सोनी ने बताया कि फेमिना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कन्या दान के रुप में उपहार स्वरूप सामग्री प्रत्येक जोड़े को दी जाएगी पंडित राजेश दवे ने बताया कि फेमिना वेलफेयर सोसाइटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्राथमिकता देते हुए एक नई शुरुआत करने जा रहा है जिसमें इन जोड़ों द्वारा प्रथम जन्म लेने वाली बालिकाओं हेतु सोसायटी की ओर से 11000 रुपए की एफडी करवाई जाएगी एवं 12वीं पास होने के बाद वह राशि दी जाएगी बालिकाओं को शिक्षा देने हेतू प्रथम 5 बालिकाओं को गोद लिया जाएगा। लक्ष्मण परिहार ने बताया कि इस सर्व जातीय सामूहिक विवाह में राजस्थान से तो जोड़े हमेशा होते हैं पर इस बार राजस्थान के बाहर दिल्ली से भी जोड़े आये हैं संस्था का एक ही उद्देश्य है कि समाज शिक्षित होना चाहिए सर्व जातीय सामूहिक विवाह के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई भामाशाह भी योगदान देने के लिए आगे आए हैं जिसमें डा. राम गोयल, रतन लाल गुप्ता, भूरमल मार्डिया, अमराराम कुमावत, घनश्याम ओझा, रमेश चंद्र अग्रवाल, रामेश्वर सोनी, लवली गॉड, टीकम चंद चौहान, शिव कुमार सोनी व सोसाइटी के यशवंत सिंह परिहार, मधुसूदन चौहान,सुमित गौड़ और खुशबू सांखला, जयप्रकाश चौहान, विमला खींची, संगीता कंवर, सुमन कंवर, सुमित गौड़, गोविंद बूरडक, सरवन सितारा एवं सभी युवा साथी एवं संस्थान से जुड़ी कई महिलाओं का योगदान रहेगा।