वॉट्सऐप में आया टेलीग्राम जैसा नया चैनल्स फीचर, ऐसे करेगा काम
मेटा ने वॉट्सऐप के लिए फीचर वाट्सअप चैनल को भारत समेत दुनियाभर के लिए जारी करने की शुरुआत कर दी है,। इसे वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर जारी किया गया है
नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने लेटेस्ट Channels फीचर को अब दुनियाभर में उपलब्ध करा दिया है इन देशों में भारत भी शामिल है शुरुआत में ये फीचर 10 देशों में उपलब्ध था हालांकि, अब इसे 150 से ज्यादा देशों में एक्सेस किया जा सकता है मेटा के मुताबिक ये आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का निजी तरीका होगा. ऐसा ही फीचर टेलीग्राम में पहले से मिलता है।
इस नए फीचर के जरिए यूजर्स ऐप के भीतर ही अलग-अलग तरह के कंटेंट को सीधे एक्सेस कर सकेंगे, ये अपडेट्स ऑर्गेनाइजेशन, स्पोर्ट्स टीम्स, आर्टिस्ट या थॉट लीडर्स किसी के भी हो सकते हैं. चैनल्स फीचर रेगुलर चैट कन्वर्सेशन से अलग होगा. ये यूजर्स को सिक्योर एनवायरनमेंट ऑफर करेगा, जहां यूजर्स फॉलोअर्स को अपनी पसंद बताए बिना ही अलग-अलग चैनल्स को फॉलो कर सकेंगे. कंपनी ने प्राइवेसी पर जोर देते हुए कहा कि एडमिन और फॉलोअर्स की निजी जानकारियां सुरक्षित रहेंगी।
ग्लोबल रोलआउट के हिस्से के तौर पर वॉट्सऐप ने यूजर्स एक्स्पीरिएंस को एन्हांस करते हुए इन अपडेट्स को पेश किया है।
यूजर्स को एक एन्हांस्ड डायरेक्टरी मिलेगी, जिससे यूजर्स अपने लोकेशन के हिसाब से चैनल को डिस्कवर कर पाएंगे. साथ ही ये न्यू अराइवल, मोस्ट एक्टिविटी और पॉपुलैरिटी के हिसाब से चैनल्स को लिस्ट करता है.
यूजर्स इमोजी के जरिए अपडेट्स पर रिएक्ट भी कर पाएंगे. इसमें टोटल रिस्पॉन्स के काउंट विजिबल होंगे. लेकिन, इंडिविजुअल रिएक्शन्स नहीं दिखाई देंगे।
चैनल के अपडेट्स को 30 दिन तक एडिट किया जा सकेगा, इसके बाद ये ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएंगे।
किसी अपडेट को चैट या ग्रुप में फॉर्वर्ड करने के लिए ओरिजनल चैनल का एक लिंक मौजूद होगा इससे इंफॉर्मेशन एक्सेस करना और भी आसान होगा
कंपनी ने कहा है कि ये अपडेट्स व्यापक रणनीति में शुरुआती कदम हैं. आने वाले महीनों में कंपनी और भी फीचर्स जारी रहेगी और किसी भी यूजर के लिए एक चैनल ओपन करना संभव बनाया जाएगा।
कंपनी ने ऑफिशियल व्हाटसप चैनल के लॉन्च की भी घोषणा की है. इससे यूजर्स ऐप के भीतर से ही नए फीचर्स और अपडेट्स से अप-टू-डेट रह सकेंगे. वॉट्सऐप चैनलों के वैश्विक विस्तार से संगठनों और विचारकों को प्राइवेट प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों के साथ जुड़ने का नया तरीका मिलेगा।