दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे और कुलियों से उनकी परेशानियों को जाना
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को सुबह अचानक दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे और कुली की लाल वर्दी पहनी और बैज भी लगाया और सामान उठाकर भी ले गए राहुल ने जब सामान उठाया तो कुलीयो ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और कुलियों ने राहुल के इस कदम को सराहनीय बताया, बाद में राहुल गांधी सभी कुलियों से मिले और उनकी परेशानियों के बारे में चर्चा की।
कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि राहुल गांधी कुलियों से मिले है पिछले दिन कुलियों ने विडियो जारी कर राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी इसी के चलते आज राहुल गांधी आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे और कुलियों से बात की।
राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए कुलियों के बीच होड़ मच गई और एक के बाद एक कुली ने राहुल के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।