बीजेपी की पहली लिस्ट जारी देखें कौन है आपके क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार

जयपुर। भाजपा ने चुनाव आचार संहिता लगते ही अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है इसमें गंगानगर से जगदीश बिहानी, भादरा से संजीव बेनीवाल, डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनू से बबलू चौधरी, मंडावा से नरेंद्र कुमार जो कि वर्तमान में सांसद है, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, दत्तारामगढ़ से गजानंद कुमावत, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दुदू से डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौर जो कि वर्तमान में सांसद है, विद्याधर नगर से दिया कुमारी जो कि वर्तमान में सांसद है, बस्सी से चंद्र मोहन मीना, तिजारा से बाबा बालक नाथ जो कि वर्तमान में सांसद है, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव, नगर से जावर जवाहर सिंह बेडम, वैर से बहादुर सिंह कोली, हिंडौन से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डकरा, लालसोट से रामविलास मीणा, बामनवास से राजेंद्र मीणा, सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जो कि वर्तमान में सांसद है, देवली उनियारा से विजय बैंसला, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी जो कि वर्तमान में सांसद है, केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम, बिलाड़ा से अर्जुन लाल गर्ग, बायतु से बालाराम मूड, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी, डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा, सागवाड़ा से शंकर डेचा, चौरासी से सुशील कटारा, बागीदौरा से कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ से भीमा बाई डामोर, मांडल से उदयलाल भड़ाना, सहाड़ा से लादूराम पितलिया भाजपा ने आज आचार संहिता लगते हैं 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं जल्दी दूसरी सूची आने की संभावना है

error: Content is protected !!