एसीपी रविन्द्र कुमार बोथरा ने जोधपुर में पदभार संभाला

रविन्द्र कुमार हमेशा से ही आम जनता के लिए काम करते आए है और अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते है

जोधपुर। राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी रविन्द्र कुमार बोथरा ने मंगलवार को जोधपुर में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक (पूर्व) का पदभार संभाला।

रविन्द्र कुमार की गिनती प्रदेश के संजीदा, सहज-सरल एवं निस्पृह स्वभाव के धनी, साफ-सुथरी छवि वाले धीर-गंभीर एवं बहुआयामी प्रतिभा सम्पन्न अग्रणी अधिकारियों में की जाती है। आपको बता दे कि इससे पूर्व श्री बोथरा पुलिस उप अधीक्षक एस सी/एस टी सेल नागौर के पद पर करीब 18 महीने तक कार्यरत रहे । पूर्व में भी रवींद्र कुमार जोधपुर में यातायात (पश्चिम), अभ्य कमांड में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दे चुके है ।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने सहायक पुलिस आयुक्त का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसीपी रवींद्र बोथरा ने कहा की सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, जन जागरूकता बढ़ाने और तकनीकी सुधार करने के लिए हम सभी संकल्पित है। सभी नागरिकों की सुरक्षा और शहर के यातायात को सुचारु बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
इस दौरान पुनीत बोथरा, रवि मंत्री,रामनिवास, कमल व्यास मौजूद रहे ।